Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - 20 साल पहले या 20 साल बाद!!

20 साल पहले या 20 साल बाद


जो बीत गया, सो बीत गया,

कहते उमर गंवाई,
पर अपनी गलतियों से,
कुछ ना सीखा भाई,
20 साल पहले ,
और 20 साल के बाद भी,
अगर ना चेते तुम ज़रा,
कुछ ना बदलेगा कभी,
अभी वक्त है, यही वक्त है,
सोच के कदम उठा आगे,
समय ना रुकता ,किसी के लिए,
ये अपनी सरपट सरपट भागे।।

प्रियंका वर्मा
28/3/23

   16
8 Comments

Ajay Tiwari

29-Mar-2023 08:06 AM

Very nice

Reply

Abhinav ji

29-Mar-2023 07:57 AM

Very nice 👌

Reply

सुन्दर सृजन

Reply